सुकमा:- छ:ग सरकार ने प्रारंभ की फल और सब्जियों की ऑनलाइन डिलीवरी
(रोहित साहू):- सुकमा में लोगों को घर में ही बैठे फल और सब्जी मिल जाय इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल सीजीहाट की शुरुआत कि गई है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही फल और सब्जी प्राप्त कर सकता है। लोगों को घर मे ही सुरक्षित रहने एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक अभिनव प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल का लिंक एचटीपीपी://सीजीएचएएटी डॉट इन स्लैश
http://cghaat.in/ है।
इच्छुक व्यक्ति इस पोर्टल पर ऑनलाइन आॅर्डर कर सकते हैं इसके अलावा जो भी व्यापारी एवं व्यक्ति फल-सब्ज़ी वेंडर इस पोर्टल के माध्यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑन लाइन अपना पंजीयन कर सकते हैं। इसके बाद वह इस पोर्टल के माध्यम से आर्डर प्राप्त करना तथा घर पहुंच सेवा देना प्रारंभ कर सकते हैं। फल-सब्ज़ी खरीदने के इच्छुक ग्राहक इस पोर्टल पर पंजीयन करके अपने पसंद के वेंडर को ऑन लाइन आर्डर दे सकते हैं। ग्राहकों के लिए भी पंजीयन नि:शुल्क है। फल एवं सब़्जी का मूल्य ग्राहकों को ऑनलाइन दिखाई पड़ेगा।
इस पोर्टल का सुकमा शहर में शुरुवात करते हुए संदीप द्वारा पहले ग्राहक के रूप में पंजीयन किया गया। पोर्टल में उपलब्ध विक्रेता मोहम्मद आसिफ से उनके द्वारा 1 किलोग्राम टमाटर,1 किलोग्राम बैगन, आधा किलो भिन्डी, आधा किलो फूलगोभी, आधा किलो पत्ता-गोभी, आधा किलो बरबट्टी और आधा किलो लौकी का आर्डर किया गया। आर्डर करते ही विक्रेता को उनका एसएमएस प्राप्त हुआ जिसमें उनके आर्डर की जानकारी उपलब्ध थी।
ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)
Comments
Post a Comment
Thank You