कोविड-19 महामारी मे मरीजो को सुकून दे रहा जिला अस्पताल नारायणपुर का सर्जरी विभाग-
(गैंदलाल मरकाम):- जिला नारायणपुर में झारखंड से 32 मजदूर काम करने आए हुए है जो कोविड-19 महामारी के कारण हुए ल्आक डाऊन से जिला नारायणपुर मे फंस गए हैं और अपने घर वापस नहीं जा पाए , उन सब मजदूरों का ख्याल जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावी रूप से रखा जा रहा है । इनमे से एक मजदूर जिसकी उम्र 21 वर्ष है, को अचानक से पेट में गंभीर दर्द उठा जिसके लिए उसे जिला अस्पताल नारायणपुर में दिनांक 20 तारीख को भर्ती कराया गया ,
जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉ.आदित्य केक्ती के द्वारा जांच करने पर पाया गया कि मरीज के अपेंडिक्स में संक्रमण हुआ है जिसके लिए रेडियोलाजिस्ट डॉ.शकुन मरकाम के द्वारा मरीज का सोनोग्राफी कर मरीज के अपेंडिक्स में संक्रमण की पुष्टि की गई है । जिसके पश्चात डॉ.आदित्य केक्ती द्वारा मरीज का ऑपरेशन कर अपेंडिक्स को निकाला ( appendectomy) गया। उपरोक्त ऑपरेशन की सर्जिकल टीम में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.आदित्य केक्ती के अलावा निश्चितना विशेषज्ञ डॉ.एम.के सूर्यवंशी ,कु.पूनम स्टाफ नर्स एवं घनश्याम वार्डबाय सम्मिलित हुए।
डॉ.आदित्य केक्ती ने बताया कि उनके द्वारा बच्चो एवं वयस्को के समस्त हर्निया,हाइड्रोसील ,पाइल्स फिस्टुला, स्तन की गठान ,मूत्राशय की पथरी के अलावा उनके द्वारा गॉल ब्लैडर(पित्त की थैली) की पथरी जैसे जटिल ऑपरेशन (Cholecystectomy)भी किये जा रहे है। गॉल ब्लैडर की पथरी ऑपरेशन के लिए निजी अस्पतालों द्वारा 50000 से 60000 तक शुल्क लिया जाता है।नारायणपुर के मरीजों को उपरोक्त ऑपरेशन के लिए पहले जगदलपुर व रायपुर जाना पड़ता था।वर्तमान मे जिला अस्पताल नारायणपुर मे डॉ.आदित्य केक्ती के द्वारा समस्त ऑपरेशन किये जा रहे है जिसे कि मरीजों को भटकना नहीं पड़ रहा है।
गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट:-
Comments
Post a Comment
Thank You