महिला नक्सली समेत एक एक लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
(रोहित साहू) सुकमा :- महिला नक्सली समेत एक एक लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर. एएसपी सिद्धार्थ तिवारी, व सीआरपीएफ सेकंड बटालियन के अधिकारी ताशी ज्ञालिक 2आइसी रवि राणा के समक्ष किया सरेंडर, दोनों नक्सली पर था एक एक लाख रुपये का ईनाम, लम्बे समय से नक्सली संघटन में थे सक्रिय, नक्सलियों के खोखली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े नक्सली, जिले के अलग अलग इलाकों में थे सक्रिय....
आत्मसमर्पित महिला नक्सली क्यासीं मीमैं निवासी पोलमपल्ली क्षेत्र को वर्ष 2006 में वेटटी रामा (हाल सरेण्डर) के द्वारा नक्सली संगठन में शामिल किया गया था । नक्सली संगठन में शामित होने कै बाद वर्ष 2006 से 2012 तक केएएमएस सदस्य के पद पर कार्यरत रही, उसके बाद वर्ष 2013 से 2016 तक कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत कार्यरत अरलमपल्ली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष कार्यरत रटी तत्पश्चात स्वारम्यूगत समस्या के कारण जनताना सरकार की जिम्मेदारी अन्य संगठन सदस्य को दिया गया बाद पुन: स्वारन्यूय लाभ ढोने पर अरलमपल्ली पंचायत में केएएमएस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया भीमें संगठन मे शामिल होने के बाद क्षेत्र में सक्रिय रूप विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रही ।
ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)
Comments
Post a Comment
Thank You