Posts

Showing posts from April, 2020

नारायणपुर जिले में तेंदूपत्ता कार्य मई के पहले हफ़्ते से शुरू सभी ज़रूरी तैयारियाँ पूरी।

Image
गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.9407674348 नारायणपुर 30 अप्रैल 2020-  पूरे छत्तीसगढ़  समेत नारायणपुर जिले में भी तेंदूपत्ता संग्रहण यहाँ  के वनवासियों के लिए एक अति महत्वपूर्ण कार्य है। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा इसके संग्रहण,  परिवहन  एवं भंडारण के कार्य को कोविड-19 के महामारी  के समय  भी प्रतिबंधित नहीं किया है। नारायणपुर जिले में सभी ज़रूरी व्यवस्थाए पूरी कर ली गई है।     कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने बुधवार को हुई ज़िला कोर कमेटी की बैठक में बताया कि इस संबंध में स्पष्ट निर्देश मिलें है। तेंदूपत्ता व्यापार में आधे व्यापारी अन्य राज्यों के हैं। उनको एवं उनके  प्रतिनिधियों को राज्य में आने के लिए स्वास्थ्य विभाग के स्थापित प्रोटोकाल के अनुसार 14 दिन के कोरेन्टाईन एवं कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य होगा। इसके बाद ही संग्रहण कार्य के लिए वे मैदानी क्षेत्र में जा सकेंगे। साथ ही पृथक से यह भी निर्देश दिये गये हैं कि ऐसे व्यापारी एवं उनके प्रतिनिधि जो राज्य के ही निवासी है, उनके छत्तीसगढ़ भ्रमण के लिए जिला कलेक्टर, वनमण्डलाधिकारी से प्राप्त प्रस्...

कलेक्टर ने किया सात गांवों का सघन भ्रमण सड़क निर्माण कार्यों और गुणवत्ता को देखा।

Image
गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.9407674348 जिला नारायणपुर :- कलेक्टर ने किया सात गांवों का सघन भ्रमण सड़क निर्माण कार्यों और गुणवत्ता को देखा नारायणपुर 28 अप्रैल 2020- कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने आज नारायणपुर के 7 गांवों ब्रेहबेड़ा, टेमरूगांव, खासपारा, पल्ली, बेड़माकोट, झारा और कन्हारगांव का सघन दौरा किया। वहां उन्होंने चल रहे विभिन्न सरकारी कामों को देखा और जरूरी दिशा-निर्देश दिये। खासकर उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून से पहले सभी जनकल्याणकारी निर्माण कार्य पहले पूरे कर लिये जाये। ताकि ग्रामीणों को बारिश में आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होने सभी पुल-पुलिया और सड़क की जहां आवश्यक और मरम्मत की आवश्यकता हो उन्हें बारिश से पहले पूरा कर लिया जाये। कलेक्टर श्री एल्मा ने कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को स्थल पर ही चल रही सड़क निर्माण को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश दिये। बता दें कि नारायणपुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत् 54 सड़क निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनमें स...

कुंतीबाई की खुली मोची की दुकान, 2 घंटे में कमाये 100 रूपये पढ़िये उसकी दर्द भरी दास्तांन।

Image
नारायणपुर जिला से  संवाददाता गैंदलाल मरकाम की रिपोर्ट.9407674348 नारायणपुर 28 अप्रैल 2020-माथे का सिंदुर, गले का मंगल सूत्र, हाथ की मेंहदी और पांव का महावर सब कुछ उजड़ गया, सजना-संवरना सब कुछ भूल गई। लेकिन वो एक बात नहीं भूली लोगों के जूते-चप्पल संवारना। ये दस्तान उस पत्नी की है, जिसके पति का लगभग 22-23 साल पहले निधन हो गया, जिसके कारण वह और गरीब हो गयी। कम उम्र और उस दौर के छोटे गांव नारायणपुर में दो बच्चों की परिवरिश करना मानो पहाड़ ढ़ोने जैसा था। लेकिन वह नाराज नहीं हुई और न किसी से खफा। ये बातें आज मुझे कुंतीबाई ने बातचीत करते समय बतायी। जो कि मोची का काम पति की मौत के बाद से 21 सालों से करती आ रही है। कुंतीबाई ने लॉकडाउन के चलते मिली छूट में आज अपनी मोची की दुकान खोली थी। एक माह बाद आज खोली दुकान से दो घंटे में ही जूता-चप्पल मरम्मत कर 100 रूपए कमाने की बात भी बतायी। कोरोना और लॉकडाउन के चलते कुंती की भी दुकान लगभग एक माह से ज्यादा वक्त से बंद थी। उसे अब नकदी की भी समस्या होने लगी थी। शासन के निर्णय से यह राह आसान हुई। उसने पूछा साहब क्या जूते व चम्पल से भी ये बीमारी होत...

मास्क व साबुन बनाने में जुटी स्वसहायता समूह की महिलायें

Image
( गैंदलाल मरकाम ):- नारायणपुर 27 अप्रैल 2020 - पूरी दुनिया जहाँ  नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) जैसी संक्रामक महामारी से जूझ रहा हैं। वहीं भारत देश के सभी प्रदेश इस बीमारी की रोकथाम हेतु एक जुट हैं। शासन-प्रशासन से लेकर स्वयंसेवी संस्थाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रही हैं। ताकि हम सब मिलकर क़ोरोना जंग से पार पा सके और पूर्व की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सके। नारायणपुर ज़िले में आर्थिक गतिविधियों की शुरुआत हो गई है। ताकि जिले की ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में तेज़ी से सुधार हो सके। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वसहायता समूह की महिलाएं भी कोरोना जैसी महामारी की रोकथाम व उसके संक्रमण को रोकने हेतु साहसिक कार्य करते हुए अपना योगदान दे रही हैं। समूह की यह महिलाएं मास्क, साबुन तैयार कर रही हैं। इनके द्वारा तैयार किये जा रहे मास्क, साबुन व अन्य सामग्रियाँ जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। अभी तक इनके द्वारा 40,000 मास्क व 4000 साबुन तैयार किये जा चुके हैं, जो कि जिला प्रशासन, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से ग्रामीण परिवार...

अब खट्टी-मीठी इमली कैंडी व बेसन, चावल के लड्डू, इमली आचार का उठा सकते लुत्फ।

Image
(गैंदलाल मरकाम) नारायणपुर:- ग्रामीण अर्थ व्यवस्था में तेज़ी से सुधार स्थानीय खट्टी-मीठी इमली कैंडी का जल्द मिलेगा स्वाद वहीं बेसन ,चावल का लड्डू ,इमली आचार का भी उठा सकते लुत्फ    नारायणपुर 27 अप्रैल 2020- किसी भी देश, प्रदेश या स्थानीय स्तर पर विकास गाथा में और विशेषकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। क़ोरोना हालत के चलते वर्तमान समय में इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए मूल्यांकन और समय रहते सही कार्य योजना सुझाने और बनाने के साथ ज़मीनी स्तर तक पहुँचाना महत्वपूर्ण बात है । नारायणपुर ज़िले के ग्राम गढ़बेंगाल की साईं समूह द्वारा बेसन का लड्डू, चावल का लड्डू, इमली का आचार, और ब्रेहबेड़ा की मां गायत्री समूह के द्वारा इमली कैंडी बनाया जा रहा है। इनके द्वारा बनायी जा रही सभी चीजें नारायणपुर मुख्यालय स्थित ‘अबूझमाड़ बिहान मार्ट’ सोनपुर रोड में उपलब्ध कराया जायेगा। वहाँ से आम जनता के लिए विक्रय हेतु उपलब्ध रहेगी। पड़ोसी ज़िलों के और राज्य के अन्य ज़िलों के साथ ही स्थानीय स्तर पर इन सभी चीजों की अच्छी ख़ासी माँग रहती है। लॉकडाउन के चलते स्थानीय ज़िला पं...

कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी द्वारा शुभारंभ किया *सीख कार्यक्रम*

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु स्कूल पूरी तरह बंद होने के कारण जिला प्रशासन  और यूनिसेफ़ के सहयोग से बच्चों तक पहुंचने के लिए * सीख कार्यक्रम * जिला कलेक्टर श्री चंदन कुमार जी द्वारा शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में  व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से बच्चों और आप सभी पालकों से जुड़ेंगे। इसका मुख्य उदेश्य बच्चों को घर में ही परिवार एवं समुदाय की मदद से सीखने का अवसर देना है।  इस में बहुत सरल वा रोचक पाठ और गतिविधियां ग्रुप के माध्यम से साझा की जायेंगी। बच्चों को सीखने के लिए हर सप्ताह में 2-3 गतिविधियां वा खेल भेजे जाएंगे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पालकों और बच्चों से शिक्षक द्वारा बीच-बीच में सुझाव भी लिया जायेगा। ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)

रोजमर्रा की जरूरत की सामान की दुकानें रोज खुलेंगी, कलेक्टर श्री एल्मा ने जारी किये आदेश

Image
गैंदलाल मरकाम जिला नारायणपुर की रिपोर्ट. जनता की सहूलियत के लिए और कुछ दुकानें सप्ताह में दो दिन खुलेंगी रोजमर्रा की जरूरत की सामान की दुकानें रोज खुलेंगी कलेक्टर श्री एल्मा ने जारी किये आदेश नारायणपुर 26 अप्रैल 2020 - नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु आगामी 3 मई तक शासन के निर्देशों के परिपालन में चिन्हित अनुमति प्राप्त गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इनमें आयात/निर्यात हेतु पैक हाऊस जैसी संरचना, बीज एवं उद्यानिकी उत्पाद के निरीक्षण एवं ट्रीटमेंट सुविधायें के साथ ही वृक्षारोपण वन संवर्धन एवं सहायक गतिविधियां होगी। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में व्यावसायिक दुकान/प्रतिष्ठान सप्ताह में 2 दिन खुलेंगे। ये दुकानें बर्तन, कपड़ा, ज्वेलरी सोमवार एवं गुरूवार को खुलेंगी। छात्रों के लिए शैक्षणिक किताबों की दुकान, स्टेश्नरी मार्ट एवं फैंसी स्टोर/प्रोव्हिजन स्टोर मंगल एवं शुक्रवार को खुली रहेंगी। इसी प्रकार बुधवार एवं शनिवार को बिजली के पंखें, कूलर एवं इलेक्ट्रीक सामग्री के विक्रय तथा मरम्मत एवं जूते-चप्पल क...

पढ़ई तुंहर दुआर :- चटाई पर, कोई चारपाई पर तो कहीं चेयर पर हर घर पढ़ रहे बच्चें

Image
गैंदलाल मरकाम जिला नारायणपुर की रिपोर्ट. पढ़ई तुंहर दुआर चटाई पर, कोई चारपाई पर तो कहीं चेयर पर हर घर पढ़ रहे बच्चें वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। इसने सारी दुनिया में कोहराम मचा रखा है। देश में लॉकडाउन के कारण अन्य प्रदेशों के साथ ही छत्तीसगढ़ के हर जिले के स्कूल बंद है। हर व्यक्ति के जीवनकाल में जाने-अनजाने शिक्षक आते-जाते हैं। जिनमें हमारे माता-पिता का स्थान सर्वाेपरि है। लेकिन असल स्कूल में शिक्षक का संबंध विद्यार्थी से होता है। शिक्षालयों में शिक्षक-शिष्य परम्परा का निर्वाह होता रहा है। आज का जमाना तेजी से बदल रहा है। इस सबके अलावा आज के आधुनिक युग में जबकि संचार माध्यम के साधन बढ़ गए हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आधुनिक संचार की शक्ति को बच्चों के पढ़ाई में इस्तेमाल करने की कार्ययोजना तैयार करवाई। क़ोरोना संकट में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए उन्होंने सराहनीय पहल की है। मुख्यमंत्री के मंशानुरूप राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘‘ पढ़ई तुंहर दुआर‘‘ नाम से ऑनलाईन पोर्टल तैयार किया है। अब नारायणपुर जिले के हर घर पर रहकर बच्चे मो...

रेडक्रॉस वालेंटियर्स ने मजदूरों को किया जागरूक सरपंच ने बांटें मास्क।

Image
(गैंदलाल मरकाम):- 24 अप्रैल दूर्गूकोंदल लाकडाउन 2.0 में कुछ चीजों की छुट दिया गया है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनरेगा का कार्य कराया जा रहा है ताकि मजदूरों को आर्थिक मजबूती मिले जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे एवं खंड शिक्षा अधिकारी केशव साहू के निर्देश पर  आज दूर्गूकोंदल रेडक्रॉस इकाई द्वारा मेड़ों में रोजगार गारंटी के तहत हो रहे मनरेगा कार्य तथा सरपंच द्वारा मनरेगा के तहत  खेत निर्माण का काम कराया जा रहा था। एक दिन पूर्व कार्य मॉनिटरिंग के दौरान कार्य प्रारंभ होने की जानकारी मिलने पर,आज  प्रातः 6 बजे मेंड़ो जाकर रेडक्रॉस वालेंटियर्स हेमंत श्रीवास्तव एवं डिलेश्वर साव ने मनरेगा के तहत हो रहे कार्यस्थल का दौरा किया उन्होंने पाया कि मजदूरों द्वारा मास्क का प्रयोग स्वयं से नही किया जा रहा है,जिस सरपंच ग्राम पंचायत मेड़ो अनुज खरे,उपसरपंच हेम नारायण सिंह,सचिव शिव  नरेटी द्वारा तत्काल मास्क प्रदान किया गया हेमंत श्रीवास्तव जो कि यहां के हायर सेकण्डरी स्कूल में प्राचार्य के पद पर भी कार्य कर रहे है एवं डिलेश्वर साव के द्वारा मजदूरों को सोसल डिस्टेंस,मास्क की अनिवार्यता...

कोविड-19 महामारी मे मरीजो को सुकून दे रहा जिला अस्पताल नारायणपुर का सर्जरी विभाग-

Image
(गैंदलाल मरकाम):- जिला नारायणपुर में झारखंड से 32 मजदूर काम करने आए हुए है जो  कोविड-19 महामारी के  कारण हुए ल्आक डाऊन  से जिला नारायणपुर मे फंस गए हैं और अपने घर वापस नहीं जा पाए , उन सब मजदूरों का ख्याल जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावी रूप से रखा जा रहा है । इनमे से एक मजदूर  जिसकी उम्र 21 वर्ष है, को अचानक से पेट में गंभीर दर्द उठा जिसके लिए उसे जिला अस्पताल नारायणपुर में दिनांक 20 तारीख को भर्ती कराया गया  , जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जन डॉ.आदित्य केक्ती  के  द्वारा जांच करने पर पाया गया कि मरीज के अपेंडिक्स में संक्रमण हुआ है जिसके लिए रेडियोलाजिस्ट डॉ.शकुन मरकाम के द्वारा मरीज का सोनोग्राफी कर मरीज के अपेंडिक्स में संक्रमण  की पुष्टि की गई है । जिसके पश्चात डॉ.आदित्य केक्ती द्वारा मरीज का ऑपरेशन कर अपेंडिक्स  को निकाला ( appendectomy) गया। उपरोक्त ऑपरेशन  की सर्जिकल टीम में  सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.आदित्य केक्ती के अलावा निश्चितना विशेषज्ञ डॉ.एम.के सूर्यवंशी ,कु.पूनम स्टाफ नर्स एवं घनश्याम वार्डबाय सम्मिलित हुए।  डॉ....

कोविड-19 महामारी मे मरीजो को सुकून दे रहा जिला अस्पताल नारायणपुर का सर्जरी विभाग-

Image
(गैंदलाल मरकाम):- जिला नारायणपुर में झारखंड से 32 मजदूर काम करने आए हुए है जो  कोविड-19 महामारी के  कारण हुए ल्आक डाऊन  से जिला नारायणपुर मे फंस गए हैं और अपने घर वापस नहीं जा पाए , उन सब मजदूरों का ख्याल जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावी रूप से रखा जा रहा है । इनमे से एक मजदूर  जिसकी उम्र 21 वर्ष है, को अचानक से पेट में गंभीर दर्द उठा जिसके लिए उसे जिला अस्पताल नारायणपुर में दिनांक 20 तारीख को भर्ती कराया गया, जिला अस्पताल में   पदस्थ सर्जन डॉ.आदित्य केक्ती  के  द्वारा जांच करने पर पाया गया कि मरीज के अपेंडिक्स में संक्रमण हुआ है जिसके लिए रेडियोलाजिस्ट डॉ.शकुन मरकाम के द्वारा मरीज का सोनोग्राफी कर मरीज के अपेंडिक्स में संक्रमण  की पुष्टि की गई है । जिसके पश्चात डॉ.आदित्य केक्ती द्वारा मरीज का ऑपरेशन कर अपेंडिक्स  को निकाला ( appendectomy) गया। उपरोक्त ऑपरेशन  की सर्जिकल टीम में  सर्जरी विशेषज्ञ डॉ.आदित्य केक्ती के अलावा निश्चितना विशेषज्ञ डॉ.एम.के सूर्यवंशी ,कु.पूनम स्टाफ नर्स एवं घनश्याम वार्डबाय सम्मिलित हुए। डॉ.आ...

दंतेवाड़ा बड़ी खबर- किरन्दुल Sp3 प्लांट के पास नक्सलियों ने आगजनी की।

Image
2 ट्रक 1 जेसीबी आग के हवाले करने की खबर। मौके पर किरन्दुल पुलिस रवाना। किरन्दुल थानाक्षेत्र की घटना। (रोहित साहू) दंतेवाड़ा :- लॉक डाउन के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर आगजनी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें दो ट्रक और एक जेसीबी को आग केे हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, SP-3 प्लांट के पास नक्सलियों ने दो ट्रक और एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल किरंदुल पुलिस रवाना की गई है, जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। इस पूरे घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने की है। ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)

100 वर्ष पूर्व भी ऐसी महामारी आ चुकी हैं, यह तस्वीरें बयां करती हैं कि इतिहास ने अपने आप को दोहराया है।

Image
हुबहु लगभग 100 साल पहले भी ऐसा ही लॉक डाउन हो चुका है। यह तस्वीरें आज से 101 साल  पहले की है। 1918 से  लेकर  2020 इतिहास ने अपने आप को दोहराया है...

सुकमा - रामाराम मोड़ में पीडीएस के चाँवल से भरी वाहन पलटी।

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- दुर्घटना में 2 मजदूरों को आई चोटें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रेफर तोंगपाल से दोरनापाल चाँवल लेकर जा रही थी CG 17 H 1229 ट्रक अरिहंत मील प्रबंधन की लापरवाही ओवर लोड थी ट्रक 580 बोरा चाँवल था ट्रक में ड्राइवर फरार  ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)

सुकमा:- छ:ग सरकार ने प्रारंभ की फल और सब्जियों की ऑनलाइन डिलीवरी

Image
(रोहित साहू):- सुकमा में लोगों को घर में ही बैठे फल और सब्जी मिल जाय इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल सीजीहाट की शुरुआत कि गई है। इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही फल और सब्जी प्राप्त कर सकता है। लोगों को घर मे ही सुरक्षित रहने एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को प्रोत्साहित करने के लिए यह एक अभिनव प्रयास छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किया गया है। इस ऑनलाइन पोर्टल का लिंक एचटीपीपी://सीजीएचएएटी डॉट इन स्लैश  http://cghaat.in/ है।       इच्छुक व्यक्ति इस पोर्टल पर ऑनलाइन आॅर्डर कर सकते हैं इसके अलावा जो भी व्यापारी एवं व्यक्ति फल-सब्‍ज़ी वेंडर इस पोर्टल के माध्‍यम से सेवा देना चाहते हैं, वे इस पर ऑन लाइन अपना पंजीयन कर सकते हैं। इसके बाद वह इस पोर्टल के माध्‍यम से आर्डर प्राप्‍त करना तथा घर पहुंच सेवा देना प्रारंभ कर सकते हैं। फल-सब्‍ज़ी खरीदने के इच्‍छुक ग्राहक इस पोर्टल पर पंजीयन करके अपने पसंद के वेंडर को ऑन लाइन आर्डर दे सकते हैं। ग्राहकों के लिए भी पंजीयन नि:शुल्‍क है। फल एवं सब्‍़जी का मूल्य ग्राहकों को ऑनलाइन दिखाई पड...

सुकमा :- आपसी वाद विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट।

Image
(रोहित साहू):- सुकमा जिला मुख्यालय के शबरी नगर वार्ड में सोमवार देर रात को घरेलू विवाद से आपा खोये पति ने पत्नी की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी, हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया. कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति मदन साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वारदात के बाद से मोहल्ले में दहशत का माहौल है. नगर के शबरी नगर वार्ड में 42 वर्षीय मदन साहू पत्नी संतोषी साहू, बेटी दिव्या साहू और बेटा अंकित साहू के साथ रहता था. कुली—मजदूरी कर घर वालों का पालन पोषण करता था. बताया जाता है कि सोमवार रात को खाना खाने के दौरान पति मदन साहू का किसी बात को लेकर पत्नी संतोषी साहू से विवाद शुरू हुआ,             थोड़ी देर खटपट के बाद संतोषी बेटी दिव्या को लेकर बाहर टहलने चले गई. रात करीब 10.30 बजे वह घर लौटी और सोने चले गई, आरोपी मदन साहू भी उसके बाजू सो गया, इस दौरान पति—पत्नी के बीच विवाद फिर शुरू हुआ, इस बार विवाद इतना ज्यादा बड़ गया कि पती मदन साहू अपना आपा खो दिया और संतोषी के गले में बंधे चुन्नी से ही गला ...

छत्तीसगढ़ का एक नाबालिग MP में पाया गया कोरोना पॉजेटिव, 16 अप्रैल को गया था प्रदेश से बाहर।

Image
(रोहित साहू):- छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ का एक नाबालिग मध्यप्रदेश में पॉजेटिव पाया गया है। 14 साल का ये नाबालिग गौरेला का रहने वाला है और सब्जी की गाड़ियों में काम करता है। ये नाबालिग मध्यप्रदेश के डिंडौरी में पॉजेटिव पाया गया है। डिंडौरी से नाबालिग की पॉजेटिव रिपोर्ट आने के बाद अब जिला प्रशासन सकते में है। हालांकि जिला प्रशासन ने ऐहितियातन दो दर्जन से ज्यादा लोगों को क्वारंटाईन कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 14 साल का ये नाबालिग गौरेला में सब्जी की गाड़ियों में हेल्पर का काम करता है। 15 अप्रैल तक ये गौरेला में ही था। गौरेला में नाबालिग के मामा और उनका परिवार रहता है, ये उन्हीं के साथ रहता था। गौरेला में रहकर ही ये नाबालिग यहां काम किया करता था। 16 अप्रैल को ये लड़का अपने माता-पिता के पास डिंडौरी चला गया। जहां इसका कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें ये पॉजेटिव आया है। डिंडौरी में आयी पॉजेटिव रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पेंड्रा-गौरेला- मरवाही जिला प्रशासन से संपर्क किया, जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आया। जानकारी के मु...

रायपुर, शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं एवं उसके ड्राइवर की हुई जघन्य हत्या की कड़े शब्दों में निंदा किया है।

Image
(गैंदलाल मरकाम) रायपुर, शिवसेना के प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं एवं उसके ड्राइवर की हुई जघन्य हत्या की कड़े शब्दों में निंदा  किया है और तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट में फैसला कर उन्हें फांसी देने की मांग किया हैआगे कहा है कि कुछ लोगों द्वारा महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने हेतु एवं उद्धव ठाकरे को बदनाम करने हेतु सोशल मीडिया में जो सरकार के विरोध में ऐसा कैंपेन चलाया जा रहा है कि जैसे कि महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे ने साधुओं की हत्या की  है जिसका भी शिवसेना निंदा करती है जबकि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है करके  ही बबीता फोगाट के विरुद्ध बयान देने वाला अयाज खान  गिरफ्तार हुआ बांद्रा में भीड़ जमा करने वाला  विनोद दुबे गिरफ्तार हुआ। टीवी पत्रकार जो टीवी में गलत समाचार चला रहा था वह भी गिरफ्तार हुआ।ऐसे कोई भी देश विरोधी जो देश विरोधी कार्य कर रहे हैं वे तत्काल गिरफ्तार हो रहे हैं। जबकि  दिल्ली में मरकज कर देशभर में कोरोना फैलाने का आरोपी मौलाना साद दिल्ली की पुलिस जो  केंद्र सरकार के अधीनस्थ है के ह...

सुकमा जिले के लिए कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन्स। 👇🏽👇🏽

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- जिले के लिए कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने जारी की गाइडलाइन्स।  समय सीमा में संशोधन करते हुए शहरी क्षेत्रों में सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें।  ⁿᵉʷˢ ˢᵏᵐ (ʳᵒʰⁱᵗ ˢᵃʰᵘ)

दंतेवाड़ा:- CRPF के जवानों ने किया दो IED बम निष्क्रिय।

Image
(रोहित साहू) दंतेवाड़ा - दंतेवाडा कोंडा सावली कैम्प के मिला दो आईईडी बम CRPF के जवानों ने किया निष्क्रिय । कोंडा सवाली और कमल पोस्ट के बीच नक्सलियो ने लगाया था प्रेशर बम ।  CRPF 231बटालियन के जवानों ने किया बरामद । अब तक दर्जनों IED  को सीआरपीएफ के जवानों ने किया निष्क्रिय ।सीआरपीएफ के डी.आई.जी डी. एन. लाल ने की पुष्टि । ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)

महिला नक्सली समेत एक एक लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर

Image
(रोहित साहू) सुकमा :- महिला नक्सली समेत एक एक लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर. एएसपी सिद्धार्थ तिवारी, व सीआरपीएफ सेकंड बटालियन के अधिकारी ताशी ज्ञालिक 2आइसी रवि राणा के समक्ष किया सरेंडर, दोनों नक्सली पर था एक एक लाख रुपये का ईनाम, लम्बे समय से नक्सली संघटन में थे सक्रिय, नक्सलियों के खोखली विचारधारा को छोड़कर मुख्यधारा से जुड़े नक्सली, जिले के अलग अलग इलाकों में थे सक्रिय.... आत्मसमर्पित महिला नक्सली क्यासीं मीमैं निवासी पोलमपल्ली क्षेत्र को वर्ष 2006 में वेटटी रामा (हाल सरेण्डर) के द्वारा नक्सली संगठन में शामिल किया गया था । नक्सली संगठन में शामित होने कै बाद वर्ष 2006 से 2012 तक केएएमएस सदस्य के पद पर कार्यरत रही, उसके बाद वर्ष 2013 से 2016 तक कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत कार्यरत अरलमपल्ली पंचायत जनताना सरकार अध्यक्ष कार्यरत रटी तत्पश्चात स्वारम्यूगत समस्या के कारण जनताना सरकार की जिम्मेदारी अन्य संगठन सदस्य को दिया गया बाद पुन: स्वारन्यूय लाभ ढोने पर अरलमपल्ली पंचायत में केएएमएस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया भीमें संगठन मे शामिल होने के बाद क्षेत्र में सक्रिय रूप विभिन्...

माओवादियों ने सहायक आरक्षक को उतारा मौत के घाट, लगाए यह आरोप।

Image
(रोहित साहू) बीजापुर:- बीती रात माओवादियों ने बीजापुर जिला के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार माओवादियों ने बुधवार की देर रात माओवादियों ने सहायक आरक्षक कुरसम रमेश की धारदार हथियार से वार के उसकी हत्या कर दी।                   इसके माओवादियों ने आरक्षक के शव को गाँव के पास ही फेंक दिया है। वहीं माओवादियों ने शव के आसपास पर्चा फेंककर आरक्षक पर ग्रामीणों का पैसा, बकरा और मुर्गा लूटने का आरोप लगाया है। घटना की जिम्मेदारी नेशनल पार्क एरिया कमिटी ने ली है। फिलहाल, घटना की अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। ɴᴇᴡs sᴋᴍ (ʀᴏʜɪᴛ sᴀʜᴜ)

आदिवासियों को महुआ इमली समेत अन्य वनोपज में उचित मूल्य दिलाने मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

Image
(रोहित साहू) रायपुर:- मंत्री कवासी लखमा ने लिखा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र बस्तर संभाग में वनोपज की ख़रीदी समूहों के साथ व्यापारियों से भी कराने का किया अनुरोध वर्तमान में महिला समूहों के माध्यम से किया जा रहा है वनोपज की ख़रीदी आदिवासियों को महुआ इमली समेत अन्य वनोपज में उचित मूल्य दिलाने मंत्री कवासी लखमा ने लिखा है पत्र बस्तर संभाग के सातों ज़िले में महिला समूहों के साथ स्थानीय व्यापारियों से भी ख़रीदी कराने का अनुरोध किया छत्तीसगढ़ में उद्योग जगत को लॉकडाउन तक विशेष राहत पैकेज देने का भी अनुरोध किया बस्तर के आदिवासियों की आर्थिक स्थिति मज़बूत करने मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री से किया अनुरोध! News SKM (Rohit Sahu)

भारतीय संविधान के निर्माता अंबेडकर जयंती भाजपा मण्डल सुकमा ने मनाई।

Image
(रोहित साहू) सुकमा:- भारत_रत्न_बाबा_साहेब डॉ . भीमराव_अंबेडकर_जी की 129 वी जयंती के अवसर पर...  भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल सदन में सोशल डिस्टेंन्सिंग व धारा 144 का पालन करते हुए डाॅ . भीमराव अंबेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यापर्ण किया गया* इस अवसर पर भाजपा के साथी आर. यसराज जी, कार्यालय प्रभारी सुरेन्द्र यादव जी उपस्थित रहे। News SKM (Rohit Sahu)

दन्तेवाड़ा जयस्तम्भ चौक से बस स्टैंड के पीछे नदी तक का इलाका होगा पूर्णतः लॉक डाउन, होगी मॉक ड्रिल।

Image
(रोहित साहू):- दंतेवाड़ा में आज कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित व्यक्ति के ईलाज हेतु समन्वय के साथ होगी मॉक ड्रिल जयस्तम्भ चौक से बस स्टैंड के पीछे नदी तक का इलाका होगा पूर्णतः लॉक डाउन। दन्तेवाड़ा- जिले में नॉवेल कोरोना वायरस से संभावित संक्रमित व्यक्ति के समुचित ईलाज सुनिश्चित करने हेतु आज 13 अप्रैल को दन्तेवाड़ा नगर में अपरान्ह 2 बजे से शाम 6 बजे तक मॉक ड्रिल किया जायेगा।    इस दौरान नगर के जयस्तम्भ चौक से बस स्टैंड के पीछे नदी तक का सम्पूर्ण क्षेत्र पूर्णतः लॉक डाउन रहेगी और इस ईलाके को पूरी तरह सील कर दी जायेगी।  इस बारे में एसडीएम दन्तेवाड़ा श्री लिंगराज सिदार ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए नगर के उक्त क्षेत्र को चिन्हित कर आवश्यक पूर्वाभ्यास किया जायेगा।  इस दौरान यह क्षेत्र पूरी तरह लॉक डाउन रहेगी और प्रवेश तथा निकास के लिए केवल एक ही रास्ता खुली रखी जायेगी। उन्होंने इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। Sukma News Update (Rohit Sahu)

सुकमा जिले के दोरनापाल में एक संदिग्ध के घर पुलिस और डॉक्टर की छापामारी

Image
सुकमा (रोहित साहू):- जिले के दोरनापाल में एक युवक का पता चलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है कि वह युवक निजामुद्दीन से लौटा था। बीते 6 मार्च को दिल्ली के निज़ामुद्दीन में था युवक। उसने लौटने के बाद प्रशासन को नहीं दी जानकारी। पिछले कुछ दिनों से युवक के तबियत ख़राब होने की मिल रही जानकारी। पुलिस प्रशासन एंव डॉक्टरों की टीम मौक़े पर पहुँची है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि युवक ने दिल्ली के निज़ामुद्दीन से फ़ोटो किया था फ़ेसबुक पर। इसकी जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाक़े को सील करने की कार्यवाही हो रही है। इम्पेक्ट से चर्चा में कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर स्वास्थ विभाग की टीम के साथ पहुंची है। उन्होंने बताया कि युवक के आस पड़ोस के लोगों ने शिकायत की थी कि उसे दो—तीन दिनों से तबियब खराब है। बताया जा रहा है यह युवक निजामुद्दीन से बीते महीने लौटा था। बस इसके बाद ऐहितियात के तौर पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। Sukma News Update (Rohit Sahu)