विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे सूदूर अंचल क्षेत्र में बेंजाम ।



(जोगेश्वर नाग) बारसूर:- चित्रकोट विधायक राजन बेंजाम पहली बार विधायक चुने जाने के बाद ब्लाक मुख्यालय से लगभग 75किमी दर स्थित लोहंडीगुड़ा विकास खण्ड के बारसूर से लगे  कोड़ेर गांव पहुंचे , पहली बार पहुंचे विधायक को कार्यकर्ताओं ने जोरशोर से स्वागत किया. इस दौरान विधायक राजन बेंजाम ने कहा कि कोरोना वाइरस के चलते उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वयं जनता के पास  पहुंचे, वह यह कि कोड़ेर गांव क्षेत्र के भीतर बसे लोगों के लिए सरकार बहुत जल्द ठोस निर्णय लेने जा रही है.  सड़क,बीजली, मोबाइल टावर, तथा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए  सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, तथा बोदली पंचायत में अस्पताल,व स्कूल, मंदिरों का निर्माण, बारसूर पल्ली पर पुलिया निर्माण कार्य तथा बोधघाट परियोजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की बात कही। साथ ही कुछ ग्रामीणों के समस्या का निराकरण भी किया गया साथ ही राशन कार्ड वितरण व वन अधिकार पट्टा दिलाए जाने की भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस युवा अध्यक्ष योगेश बैज, जिला पंचायत सदस्य मालती बेंजाम , कांग्रेस ब्लाक सचिव बारसूर रूपधर नाग ,ऐरपूडं सरपंच शांतिबाई राणा,कोड़ेर सरपंच तथा जिला शिक्षा अधिकारी व ज़िला पंचायत सीईओ व जनपद पंचायत सीईओ  संचालन कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही