12285 से अधिक घरों मे कोरोना सर्वे के लिए टीम पहुंची सघन सामुदायिक सर्वेक्षण 12 अक्टूबर तक



(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिले में 12 अक्टूबर तक चलने वाले सघन सामुदायिक सर्वेक्षण में अब तक सर्वे दल ने 12285 घरों में दस्तक दी। दल ने घर-घर जाकर वहां कोविड 19 के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वेक्षण के दौरान जिले में 187 व्यक्तियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया गया। जिसमें 18 पाजिटिव पाए गए। 101 व्यक्ति जो सिम्टोमेटिक थे, जिनका एंटीजेन निगेटिव आया था। उनका आरटीपीसीआर करवाया गया। जिनमे से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में सर्वे के दौरान 374 व्यक्ति सिम्टोमेटिक थे तथा 428 व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप के थे । 

   कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि आपके घर पहुंचे दल को सही सही जानकारी दें, कोई भी लक्षण छुपाए नहीं, क्योंकि समय पर जांच कराने और उपचार मिलने से मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे