पुलिस प्रशासन के आंख में धूल झोंककर धड़ल्ले से चल रहा सट्टा मटका का बाजार।



(जोगेश्वर नाग) बारसूर:- सीजन इस बार भले ही कोरोना काल में शुरू हुआ हो लेकिन  आईपीएल व ताश के शुरू होते ही बारसूर में सट्टेबाजी का धंधा इस कोरोना काल में भी फल -फूल रहा हैं। कोरोना वायरस के कारण जहां सभी तरह के व्यवसाय चरमरा गये हैं, वहीं ताश व सट्टा के शुरू होते ही बारसूर में सट्टेबाजी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसके चलते सट्टा गिरोह चलाने वाले और सट्टा लगाने वाले, दोनों की बल्ले-बल्ले हैं। हालांकि अन्य साल के मुकाबले इस साल सट्टा के कारोबार में बढ़त देखी गयी है।

  दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में पुलिस के कुछ जवानों भी इस बार सट्टा मटका पर सट्टा लगाने के लिए कई ग्रामीणों में जुआरियों का लत लगा है । दिन भर 12घंटो समय चलाया  जा रहा है। इधर पुलिस थाना प्रभारियों के द्वारा ऐसे कोई भी कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं, इधर कुछ स्कूल छात्र भी कोरोना वायरस के चलते स्कूल छूट्टी होने के कारण आधा से ज्यादा छात्रों भी सट्टा मटका व ताश खेलते हुए जुआरियों के साथ कनेक्ट पर हैं, 

वहीं बारसूर के कुछ बीजेपी के नेताओं के द्वारा  राजनीतिक पार्टियों का सहारा लेकर सट्टा  का कमीशन खोरी लेने के कारण पुरा बारसूर भर में  दिन में 1:00से लेकर  शाम 8:00 बजे तक  खुलेआम  धज्जियां उड़ा रहे हैं ।इधर पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने में असक्षम नजर आ रही है।

इधर दंतेवाड़ा जिले के सभी क्षेत्र में सट्टेबाजी गतिविधियों को देखते हुए दंतेवाड़ा पुलिस अलर्ट है,पर इधर बारसूर में लाकडाउन का पूर्ण लाभ उठा रहे सटेरियां।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही