आईपीएस मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने शिव मंदिर का करवाया जीर्णोद्धार और रंगरोगन



(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- सन 1943 में पुलिस थाना निर्माण के बाद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निर्माण कराया गया शिव मंदिर जो पुराना पुलिस लाइन, नारायणपुर में स्थित है। यह  मंदिर लंबे दिनों से जीर्णशीर्ण हो चुका था, कुछ दिनों पहले जब पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग पुराना पुलिस लाइन में स्थित आवासगृह में भ्रमण के लिए गए तो वहां जीर्णशीर्ण शिव मंदिर देखकर उसके जीर्णोद्धार के लिए रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव को निर्देशित किये थे। 


श्री दीपक साव के विशेष योगदान से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रमदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया और मंदिर के जीर्णोद्धार में अपना योगदान दिया गया। सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर के दीवाल में शिव पार्वती और अर्धनारीश्वर शिव की चित्रकारी आरक्षक श्री चमन निषाद द्वारा किया गया है।


उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 04/10/2020 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके माता पिता द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना और हवन कराया गया उसके बाद भंडारा का आयोजन कर सुंदरकांड का पाठ किया गया। उसके बाद स्कूली बच्चों के साथ मिलकर केक काटे और उपहार बांटे गए।  इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, रक्षित निरीक्षक श्री प्रदीप जोशी सहित रक्षित केंद्र में तैनात अधिकारी/कर्मचारी व उनके परिवार बारी बारी से पूजा, हवन और भंडारा में शामिल होकर श्री गर्ग के सुखमय, निरोगी और दीर्घायु जीवन के लिए कामना किये।

Comments

Popular posts from this blog

अबूझमाड़ के चिकित्सा के क्षेत्र में भगवान का दूसरा रूप माने जाने वाले डॉक्टर बीएन बन पुरिया के नेतृत्व में टीम बनाकर ...

मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर पालिका की बड़ी कार्यवाही

मनरेगा से गौठानों में आयेगी हरियाली जिले के प्रत्येक गौठानों में रोपे जायेंगे 200 पौधे