कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियानः पहले दिन सर्वे दल 2541 घरों में पहुँचकर ली जानकारी
कोरोना को हराने के लिए डर छोड़कर लोग दे रहे सही सही जानकारी
कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने 12 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
(गैदलाल मरकाम) नारायणपपुर:- 6 अक्टूबर 2020- जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान के लिए कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान 5 अक्टूबर से जिले के दोनों विकासखण्ड नारायणपुर और ओरछा में शुरू हो गया है। सर्वेक्षण दल द्वारा प्रत्येक घरों में दस्तक देकर लोगों से जानकारी इकट्ठा कर लक्षणात्मक मरीजो की जांच की जा रही है। इस अभियान के तहत 12 अक्टूबर तक दलों द्वारा जिसमंे क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक शामिल है। ये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में जाकर परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे का काम कर रहे है और कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान कर आईसोलेट एवं उपचार की कार्यवाही कर रहे हैं। जिले में अब तक 2541 घरो का सर्वे किया जा चुका है जिसमे से 74 लोगों में लक्षण पाए गए तथा 367 लोग उच्च जोखिम में पाए गए। इसमें से 15 लोगो का टेस्ट किया गया, जिसमें 1 व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। जिनको आइसोलेट करके ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है। कोरोना को हराने के लिए डर छोड़कर लोग सर्वे टीम का सहयोग कर रहे है और सही जानकारी भी दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment
Thank You