गोयल ग्रुप नें चलाया सेनेटाइजेसन अभियान
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहाँ एक ओर शासन प्रशासन की सतर्कता बढ़ी है वहीं दूसरी ओर निजी कंपनियों नें भी इस महामारी को मुहतोड़ जवाब देने की ठान ली है। एक ऐसी ही पहल का नज़ारा आज दुर्गुकोंदल में देखने को मिला जहाँ गोयल ग्रुप द्वारा ग्राम हाहालद्दी में संचालित लौह अयस्क खदान प्रबंधन द्वारा सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया गया।
आपको बता दें कि गोयल ग्रुप द्वारा सेनेटाइजेशन का अभियान काफी लंबे समय से चलाया जा रहा है आज इसी अभियान के तहत गोयल ग्रुप द्वारा दुर्गुकोंदल तहसील के सभी सरकारी कार्यालयों और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को सेनेटाइस करने का कार्य किया गया। माइंस प्रबंधन द्वारा सिलसिलेवार तरीके से पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, सरकारी अस्पताल, वन परिक्षेत्र कार्यालय आदि को पूरी तरह से सेनेटाइस करने का कार्य किया गया।
गोयल ग्रुप के खान प्रबंधक श्री डी एन मोहन्ता नें बताया कि गोयल ग्रुप सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहता है और कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा। कोरोना से बचाव का पहला तरीका यही है कि अपने आसपास के परिवेश को साफ सुथरा रखा जाए इसी लिए पूरे तहसील क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह के कार्य उनका संस्थान आगे भी करता रहेगा।
Comments
Post a Comment
Thank You