Posts

Showing posts from October, 2020

12285 से अधिक घरों मे कोरोना सर्वे के लिए टीम पहुंची सघन सामुदायिक सर्वेक्षण 12 अक्टूबर तक

Image
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- जिले में 12 अक्टूबर तक चलने वाले सघन सामुदायिक सर्वेक्षण में अब तक सर्वे दल ने 12285 घरों में दस्तक दी। दल ने घर-घर जाकर वहां कोविड 19 के संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक सर्वेक्षण के दौरान जिले में 187 व्यक्तियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया गया। जिसमें 18 पाजिटिव पाए गए। 101 व्यक्ति जो सिम्टोमेटिक थे, जिनका एंटीजेन निगेटिव आया था। उनका आरटीपीसीआर करवाया गया। जिनमे से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले में सर्वे के दौरान 374 व्यक्ति सिम्टोमेटिक थे तथा 428 व्यक्ति हाई रिस्क ग्रुप के थे ।     कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने लोगों से अपील की है कि आपके घर पहुंचे दल को सही सही जानकारी दें, कोई भी लक्षण छुपाए नहीं, क्योंकि समय पर जांच कराने और उपचार मिलने से मरीज पूरी तरह ठीक हो जाता है।

गोयल ग्रुप नें चलाया सेनेटाइजेसन अभियान

Image
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जहाँ एक ओर शासन प्रशासन की सतर्कता बढ़ी है वहीं दूसरी ओर निजी कंपनियों नें भी इस महामारी को मुहतोड़ जवाब देने की ठान ली है। एक ऐसी ही पहल का नज़ारा आज दुर्गुकोंदल में देखने को मिला जहाँ गोयल ग्रुप द्वारा ग्राम हाहालद्दी में संचालित लौह अयस्क खदान प्रबंधन द्वारा सेनेटाइजेशन का अभियान चलाया गया। आपको बता दें कि गोयल ग्रुप द्वारा सेनेटाइजेशन का अभियान काफी लंबे समय से चलाया जा रहा है आज इसी अभियान के तहत गोयल ग्रुप द्वारा दुर्गुकोंदल तहसील के सभी सरकारी कार्यालयों और भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को सेनेटाइस करने का कार्य किया गया। माइंस प्रबंधन द्वारा सिलसिलेवार तरीके से पुलिस थाना, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत, सरकारी अस्पताल, वन परिक्षेत्र कार्यालय आदि को पूरी तरह से सेनेटाइस करने का कार्य किया गया। गोयल ग्रुप के खान प्रबंधक श्री डी एन मोहन्ता नें बताया कि गोयल ग्रुप सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहता है और कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए सदैव प्रयासरत रहेगा। कोरोना से बचाव का पहला तरीका यही है कि अपने आसपा...

विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचे सूदूर अंचल क्षेत्र में बेंजाम ।

Image
(जोगेश्वर नाग) बारसूर:- चित्रकोट विधायक राजन बेंजाम पहली बार विधायक चुने जाने के बाद ब्लाक मुख्यालय से लगभग 75किमी दर स्थित लोहंडीगुड़ा विकास खण्ड के बारसूर से लगे  कोड़ेर गांव पहुंचे , पहली बार पहुंचे विधायक को कार्यकर्ताओं ने जोरशोर से स्वागत किया. इस दौरान विधायक राजन बेंजाम ने कहा कि कोरोना वाइरस के चलते उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के लिए स्वयं जनता के पास  पहुंचे, वह यह कि कोड़ेर गांव क्षेत्र के भीतर बसे लोगों के लिए सरकार बहुत जल्द ठोस निर्णय लेने जा रही है.  सड़क,बीजली, मोबाइल टावर, तथा क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए  सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट, तथा बोदली पंचायत में अस्पताल,व स्कूल, मंदिरों का निर्माण, बारसूर पल्ली पर पुलिया निर्माण कार्य तथा बोधघाट परियोजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा करने की बात कही। साथ ही कुछ ग्रामीणों के समस्या का निराकरण भी किया गया साथ ही राशन कार्ड वितरण व वन अधिकार पट्टा दिलाए जाने की भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस युवा अध्यक्ष योगेश बैज, जिला पंचायत सदस्य मालती बेंजाम , कांग्रेस ब्लाक सचिव बारसूर रूपधर नाग ...

जिले में दशहरे पर सामूहिक पुतला दहन कार्यक्रम का नहीं होगा आयोजन, समितियों ने दी अपनी सहमति

Image
दशहरा पर्व के दौरान पुतला दहन के संबंध में कलेक्टर ने जारी किया आदेश (गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- 6 अक्टूबर 2020- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दिनेश कुमार नाग ने दशहरा समिति के सदस्यों की बैठक आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की। बैठक में जिले के दशहरा समिति के पदाधिकारियों ने इस वर्ष सामूहिक पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित नही करने की सहमति दी। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में कोरोना वायरस नियंत्रण में सहयोग प्रदान करने पर समितियों के निर्णय पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने जिले में वर्तमान में कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में हो रही वृद्धि को रोकने एवं नियंत्रण में रखने हेतु आगामी दशहरा पर्व अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में संभावित पुतला दहन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए पुतला दहन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है। जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पुतलों की ऊंचाई 10 फीट से अधिक नहीं होना चाहिये। पुतला दहन किसी बस्ती रहवासी इलाके में न किया जाये, पुतला दहन खुले स्थान पर करें, पुतला दहन कार्यक्रम में समिति के मुख्य पदाधिक...

कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियानः पहले दिन सर्वे दल 2541 घरों में पहुँचकर ली जानकारी

Image
कोरोना को हराने के लिए डर छोड़कर लोग दे रहे सही सही जानकारी कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने 12 अक्टूबर तक चलेगा अभियान (गैदलाल मरकाम) नारायणपपुर:- 6 अक्टूबर 2020- जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान के लिए कोरोना सामुदायिक सर्वे अभियान 5 अक्टूबर से जिले के दोनों विकासखण्ड नारायणपुर और ओरछा में शुरू हो गया है। सर्वेक्षण दल द्वारा प्रत्येक घरों में दस्तक देकर लोगों से जानकारी इकट्ठा कर लक्षणात्मक मरीजो की जांच की जा रही है। इस अभियान के तहत 12 अक्टूबर तक दलों द्वारा जिसमंे क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक शामिल है। ये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में जाकर परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे का काम कर रहे है और कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान कर आईसोलेट एवं उपचार की कार्यवाही कर रहे हैं। जिले में अब तक 2541 घरो का सर्वे किया जा चुका है जिसमे से 74 लोगों में लक्षण पाए गए तथा 367 लोग उच्च जोखिम में पाए गए। इसमें से 15 लोगो का ट...

आईपीएस मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर ने शिव मंदिर का करवाया जीर्णोद्धार और रंगरोगन

Image
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- सन 1943 में पुलिस थाना निर्माण के बाद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा निर्माण कराया गया शिव मंदिर जो पुराना पुलिस लाइन, नारायणपुर में स्थित है। यह  मंदिर लंबे दिनों से जीर्णशीर्ण हो चुका था, कुछ दिनों पहले जब पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग पुराना पुलिस लाइन में स्थित आवासगृह में भ्रमण के लिए गए तो वहां जीर्णशीर्ण शिव मंदिर देखकर उसके जीर्णोद्धार के लिए रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव को निर्देशित किये थे।  श्री दीपक साव के विशेष योगदान से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा श्रमदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया और मंदिर के जीर्णोद्धार में अपना योगदान दिया गया। सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर के दीवाल में शिव पार्वती और अर्धनारीश्वर शिव की चित्रकारी आरक्षक श्री चमन निषाद द्वारा किया गया है। उल्लेखनीय है कि कल दिनांक 04/10/2020 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके माता पिता द्वारा भगवान शिव की पूजा अर्चना और हवन कराया गया उसके बाद भंडारा का आयोजन कर सुंदरकांड का पाठ किया गया। उसके बाद स्कूली बच्चों के साथ मिलकर केक काटे और उपहार बा...

कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान: घर-घर पहुँचकर सर्वे दल ले रही जानकारी

Image
कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर हो रहा सर्वे  जिले में 12 अक्टूबर तक चलेगा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान (गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान के चलाये जा रहे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का शुरुआत आज हुआ। इस अभियान में सर्वे दल घर-घर पहुँचकर जानकारी ले रहा है ताकि समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान हो सके और कोरोना संक्रमण की श्रृंखला न बन पाए। यह अभियान 12 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान में दलों द्वारा जिसमे क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक शामिल है। ये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में जाकर परिवारों का शतप्रतिशत सर्वे का काम कर रहे है और कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान कर आईसोलेट एवं उपचार की कार्यवाही करेंगे। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले के आम नागरिकों से कोविड-19 संक्रमण के प्र...

छत्तीसगढ़ के मंत्री शिव डहरिया के विवादित बयान के विरोध में युवा मोर्चा ने फूंका पुतला, युवा मोर्चा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के आव्हान पर पुतला दहन

Image
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नारायणपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया द्वारा बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में हुई बलात्कार की घटना को छोटी घटना कहना उनकी घटिया मानसिकता को प्रदर्शित करता है। छत्तीसगढ़ में काबिज कॉंग्रेस की सरकार के मंत्री इस प्रकार से राज्य में हो रही महिलाओं पर अत्याचार को तुलनात्मक अध्ययन कर रहे है जिसका युवा मोर्चा पुरजोर विरोध करता है। जिलाध्यक्ष सुदीप झा के नेतृत्व में युवा मोर्चा ने शहर के जय स्तम्भ चौक में छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला दहन किया।  भाजयुमों के जिलाध्यक्ष सुदीप झा ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी सिर्फ उत्तर प्रदेश में हुई घटना पर राजनीति कर रही है। पूरे राज्य में अराजकता का वातावरण निर्मित हो गया है। कानून नाम की कोई चीज़ नज़र नही आ रही है। जब से इस सरकार का गठन हुआ है लूट पाठ हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये है। ऐसे समय मे छत्तीसगढ़ के मंत्री का घटिया बयान आना इस सरकार की मानसिकता को प्रदर्शित करता है इसी घटिया मानसिकता के विरोध में पूरे प्रदेश में भाजयुमों के नव नियु...

कोविड-19ः जिले में 5 से 12 अक्टूबर तक चलेगा कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान

Image
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु राज्य स्तर एवं जिला स्तर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान करने के लिए 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान चलाया जाएगा। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान कर आईसोलेट एवं तुरंत उपचार की जरुरतों को देखते हुए नारायणपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर भ्रमण किया जाएगा। इस कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान में क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अभियान के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में जाकर परिवारों का शत-प्रतिशत सर्वे करेगी

कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे टीम का सहयोग करने और सही जानकारी देने कलेक्टर ने की अपील

Image
(गैदलाल मरकाम) नारायणपुर:- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने जिले के आम नागरिकों से कोविड-19 संक्रमण के प्रसार श्रृंखला को तोड़ने हेतु समुदाय स्तर पर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की तुरंत पहचान के लिए 5 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलाये जा रहे कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान टीम का पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के श्रृंखला को तोड़ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण सभी घरों में ये सर्वे दल पहुँचेगा और वहां घर के किसी सदस्य को कोविड-19 सम्बन्धी लक्षण हो तो जानकारी एकत्रित की जाएगी। सर्वे दल का सहयोग करने के लिए सभी नागरिक आगे आये और स्वयं, परिवार या गांव के किसी व्यक्ति को जिसे कोई लक्षण है, तो इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे। कोविड-19 के बचाव का सबसे अच्छा तरीका सही समय में पहचान और उसका उपचार है, जितना जल्दी उपचार हो जाये उतना बेहतर है। अगर इसके लक्षण को छुपाया गया और बाद में स्थिति गम्भीर हो जाने पर यह और भी खतरनाक हो सकता है। अतः आप सभी से अपील है कि लक्षण होने पर आगे आकर बताएं, संकोच या छिपाने का प्रयास न करें।

पुलिस प्रशासन के आंख में धूल झोंककर धड़ल्ले से चल रहा सट्टा मटका का बाजार।

Image
(जोगेश्वर नाग) बारसूर:- सीजन इस बार भले ही कोरोना काल में शुरू हुआ हो लेकिन  आईपीएल व ताश के शुरू होते ही बारसूर में सट्टेबाजी का धंधा इस कोरोना काल में भी फल -फूल रहा हैं। कोरोना वायरस के कारण जहां सभी तरह के व्यवसाय चरमरा गये हैं, वहीं ताश व सट्टा के शुरू होते ही बारसूर में सट्टेबाजी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इसके चलते सट्टा गिरोह चलाने वाले और सट्टा लगाने वाले, दोनों की बल्ले-बल्ले हैं। हालांकि अन्य साल के मुकाबले इस साल सट्टा के कारोबार में बढ़त देखी गयी है।   दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में पुलिस के कुछ जवानों भी इस बार सट्टा मटका पर सट्टा लगाने के लिए कई ग्रामीणों में जुआरियों का लत लगा है । दिन भर 12घंटो समय चलाया  जा रहा है। इधर पुलिस थाना प्रभारियों के द्वारा ऐसे कोई भी कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं, इधर कुछ स्कूल छात्र भी कोरोना वायरस के चलते स्कूल छूट्टी होने के कारण आधा से ज्यादा छात्रों भी सट्टा मटका व ताश खेलते हुए जुआरियों के साथ कनेक्ट पर हैं,  वहीं बारसूर के कुछ बीजेपी के नेताओं के द्वारा  राजनीतिक पार्टियों का सहारा लेकर सट्टा  का कमी...