राहत भरी खबर छत्तीसगढ़ से, पहली कोरोना मरीज के स्तिथि में हुई सुधार।
रायपुर से कोरोना प्रभावित युवती के सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
एम्स के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजीटिव मरीज की स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
🙏🏻फिर भी आज भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 700 से ऊपर हो गया है ,20 से अधिक लोग अपनी जान गवा बैठे हैं।
🙏🏻सुकमा न्यूज़ परिवार ग्रुप अपने सदस्यों से फिर भी अपील करता है कि आप सबसे अधिक सुरक्षित अपने घर पर ही है । 21 दिनो के लाकडाउन का पूरा पालन करना है। कोरोना को पूरी तरह से देश से उखाड़ना है , स्वस्थ रहे , फेक न्यूज़ से बचे 🙏🏻
Sukma News Update (Rohit Sahu)
Comments
Post a Comment
Thank You