Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में साफ-सफाई का काम जोरों पर

Image
सुकमा (रोहित साहू):- कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सुकमा जिले में साफ-सफाई का काम जोरों पर है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवा का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। दवा के छिड़काव के लिए अग्निशमन वाहन का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है तथा ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग भी साफ-सफाई के लिए किया जा रहा है। साफ-सफाई के लिए उपयोग में आने वाले उपकरणों को भी नियमित तौर पर सेनेटाइज किया जा रहा है। Sukma News Update (Rohit Sahu)

एस पी अभिषेक पल्लव नक्सलियों की हिट लिस्ट में, गंगालूर एरिया कमेटी ने विज्ञप्ति किया जारी।

Image
 बिग ब्रेकिंग। दंतेवाड़ा (रोहित साहू):- गंगालूर एरिया कमेटी सचिव दिनेश मोडियाम ने विज्ञप्ति जारी किया। एस पी अभिषेक पल्लव नक्सलियों की हिट लिस्ट में । एस पी  को पद से बर्खास्त कर और  कड़ी सजा देने की नक्सलियों ने की मांग। 19 मार्च को गमफुर  मुठभेड़ को बताया फर्जी । महुआ बिनने जा रहे निहत्ता माड़वी बदरू को गोली मारकर हत्या की गई । भरमार बंदूक ,टिफन बम पुलिस साथ लेकर आई थी जिसे शव के पास डाला । आधा दर्जन महिलाओ के साथ मारपीट भी की गई थी। Sukma News Update (Rohit Sahu)

रायपुर में एक और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला, राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 4, प्रदेश में अब तक कुल संख्या बढ़कर हुई 7

Image
रायपुर(रोहित साहू) कोरोना मद्देनजर छत्तीसगढ़ एक और खबर आ रही है। राजधानी में एक और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है। ये युवक ब्रिटेन से लौटा है और ब्रिटेन के लंदन सहित तीन शहरों में ठहरा था। पिछले दिनों रायपुर लौटने के बाद उसे क्वारनटाईन रहने को कहा था, जिसके बाद से वो घर पर था। अचानक से उसमें कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद अब उसे अस्पताल  में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से लौटा युवक ने खुद उभरे लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार बना हुआ है। Sukma News Update (Rohit Sahu)

नक्सलियो ने लगाया बैनर पोस्टर । मंत्री कवासी लखमा एवं अन्य के खिलाफ लगाए पर्चे।

Image
दंतेवाड़ा (रोहित साहू)- पाहुरनार गांव में नक्सलियो ने लगाया बैनर पोस्टर । इन्द्रावती नदी पर बन रहे पुलिया और रोड निर्माण का किये विरोध । नारायणपुर माडिया समाज के अध्यक्ष रामजी धुर्वा को बताया समाज का गद्दार । साथ ही उद्योग मंत्री कवासी लखमा ,नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ,नारायणपुर SP और नारायण पुर TI के खिलाफ लगाया पर्चा ।  इनपर उद्योगपतियो का साथ देने के लिए रोड निर्माण करवाने का लगाया आरोप । उत्तर सब जोनल  ब्यूरो के माओवादियो ने लगाया बैनर पोस्टर । Sukma News Update (Rohit Sahu)

जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को जल्द रिहा करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

Image
सुकमा (रोहित साहू) - कोरोना वायरस के बीच जेल में बंद आदिवासियों को लेकर मंत्री पुत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को जल्द रिहा करने की मांग की पत्र में लिखा पूरा विश्व कोरोना के संक्रमण से घिरा हुआ है ऐसे में जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को भी हो सकता है कोरोनावायरस कई सालों से नक्सल मामले में जेल में बंद किए गए थे कई आदिवासी जिन्हें कोर्ट ने दोषमुक्त किया मगर अब तक नहीं हुई रिहाई कोविड-19 का संक्रमण चिंताजनक जेल में बंद निर्दोष आदिवासीयों के लिए भी बेहद खतरनाक -हरीश Sukma News Update (Rohit Sahu)

राहत भरी खबर छत्तीसगढ़ से, पहली कोरोना मरीज के स्तिथि में हुई सुधार।

Image
रायपुर से कोरोना प्रभावित युवती के सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। एम्स के सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़ की पहली कोरोना पॉजीटिव मरीज की स्थिति पूरी तरह सामान्य है. 🙏🏻फिर भी आज भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 700 से ऊपर हो गया है ,20 से अधिक लोग अपनी जान गवा बैठे हैं। 🙏🏻सुकमा न्यूज़ परिवार  ग्रुप अपने सदस्यों से फिर भी अपील करता है कि आप सबसे अधिक सुरक्षित अपने घर पर ही है । 21 दिनो के लाकडाउन का पूरा पालन करना है। कोरोना को पूरी तरह से देश से उखाड़ना है , स्वस्थ रहे , फेक न्यूज़ से बचे 🙏🏻 Sukma News Update (Rohit Sahu)

SDM हिमाचल साहू के आदेश पर आज कोन्टा में सफ्ताहिक बाज़ार स्थल पर सोशल डिस्टेंस पर सब्जी मार्केट लगाया गया।

Image
कोन्टा Covid 19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन किया गया । इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कोंटा SDM हिमाचल साहू के आदेश पर आज कोन्टा में सफ्ताहिक बाज़ार स्थल पर सब्जी मार्केट  लगाया गया । सोशल डिस्टेंस पर दिया गया विशेष ध्यान सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंस का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है, नगर पंचायत कोण्टा उपाध्यक्ष श्री ज़ाकिर खान,CMO श्री शोरी के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से एक एक मीटर की दूरी में गोलाकार आकृति बनाकर लोगो को अनुशासित तरीके से खरीदी करने को कहा गया। आज सब्जी मार्केट के खुलने से लोगो ने थोड़ी राहत महसूस किया। Sukma News Update (Rohit Sahu)