Posts

Showing posts from February, 2020

जिले के 10 किसानों को मिला जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार

Image
रायपुर के बाराडेरा में राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन 23 से 25 फरवरी के बीच हुआ। जिसमें एक्सटेंशन रिफाम्र्स आत्मा योजना के अन्तर्गत सुकमा जिले के 10 किसानों को राष्ट्रीय कृषि मेला 2020 में पुरस्कृत किया गया। इसमें कृषि विभाग से 4, उद्यानिकी विभाग से 2, पशुपालन विभाग से 2 और मत्स्य विभाग से 2 किसान शामिल है। इन किसानों का चयन जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार वर्ष 2018-19 के लिए हुआ था। कृषि मेले में सुकमा जिले से लगभग 60 किसान शामिल हुए।   जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार के अन्तर्गत धान कृषि के लिए मरईगुडा वन के श्री मड़कम बद्रा व दुब्बाटोटा के श्री मडकम गंगा को और दलहन-तिलहन कृषि के लिए छिन्दगढ़ के श्री बिरेन्द्रनाथ मण्डावी व मरईगुडा वन के श्री मडकम दुर्गा को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह उद्यानिकी के लिए सुकमा के श्री शेख औलिया व नयापारा गंजेनार के श्रीमति मंगलदई पुरस्कृत हुई। मत्स्य पालन के लिए एर्राबोर के श्री सोयम राकेश व धोबनपाल के श्री बुधराम नेगी और पशुपालन के लिए कुकानार के श्री आकाश सिंह चैहान व गोंगला के श्रीमति देवन्ती ठाकुर को जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Sukma...

अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक, ड्राइवर व कंडक्टर गंभीर रूप से घायल।

Image
सुकमा जिलामुख्यालय स्थित  आईएमएसटी स्कूल के पास एनएच 30 पर बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक एनएच के बीचोंबीच पलटी ट्रक,ड्राइवर व कंडक्टर गंभीर रूप से घायल सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे टीआई एकेश्वर नाग, गाड़ी में फंसे घायलों को निकालकर तुरंत जिला अस्पताल भेजवाया पुलिस ने जाम पड़े एनएच को पोकलेन की मदद से बहाल कराया, समान के नीचे नाली के अंदर ड्राइवर फंसा हुआ था जिसे टीआई सर व उनकी टीम द्वारा बाहर निकाला गया, ड्राइवर की हालत बेहद नाजुक, अस्पताल में इलाज जारी सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचे नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू हालात का लिया जायजा, जिला अस्पताल पहुँचकर घायलों के ईलाज की व्यवस्था देखी, Sukma News Update (Rohit Sahu)