जिले के 10 किसानों को मिला जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार

रायपुर के बाराडेरा में राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन 23 से 25 फरवरी के बीच हुआ। जिसमें एक्सटेंशन रिफाम्र्स आत्मा योजना के अन्तर्गत सुकमा जिले के 10 किसानों को राष्ट्रीय कृषि मेला 2020 में पुरस्कृत किया गया। इसमें कृषि विभाग से 4, उद्यानिकी विभाग से 2, पशुपालन विभाग से 2 और मत्स्य विभाग से 2 किसान शामिल है। इन किसानों का चयन जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार वर्ष 2018-19 के लिए हुआ था। कृषि मेले में सुकमा जिले से लगभग 60 किसान शामिल हुए। जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार के अन्तर्गत धान कृषि के लिए मरईगुडा वन के श्री मड़कम बद्रा व दुब्बाटोटा के श्री मडकम गंगा को और दलहन-तिलहन कृषि के लिए छिन्दगढ़ के श्री बिरेन्द्रनाथ मण्डावी व मरईगुडा वन के श्री मडकम दुर्गा को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह उद्यानिकी के लिए सुकमा के श्री शेख औलिया व नयापारा गंजेनार के श्रीमति मंगलदई पुरस्कृत हुई। मत्स्य पालन के लिए एर्राबोर के श्री सोयम राकेश व धोबनपाल के श्री बुधराम नेगी और पशुपालन के लिए कुकानार के श्री आकाश सिंह चैहान व गोंगला के श्रीमति देवन्ती ठाकुर को जिला स्तरीय कृषक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। Sukma...